देहरादून, जून 28 -- उत्तराखंड में मॉनसून खूब बरस रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए वेदर अपडेट जारी किया है। आज पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश के आसार हैं। कई जगहों पर आईएमडी ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट्स के आधार पर, आइए जानते हैं कि आज का दिन उत्तराखंड वासियों और चारधाम यात्रियों के लिए कैसा मौसम लेकर आया है।आज कई जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने आज के लिए उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम और कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश का जोरदार दौर चल सकता है। खासकर पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और जलभराव का खतरा बना हुआ है, इसलिए चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।मॉनसून की धमाकेदार एंट्री मौसम विभाग के मुता...