आगरा, जून 30 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद गंगा के जलस्तर में वृद्धि होना शुरू हो गई है। बिजनौर बैराज से रविवार की शाम गंगा में 92 हजार 211 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद सोरों के लहरा, कादरगंज व कछला गंगा घाटों के साथ ही नदी किनारे गांवों में सतर्कता बढ़ाई गई है। सिंचाई इंजीनियर लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर रख रहे हैं। रविवार की शाम बिजनौर बैराज से गंगा नदी में छोड़ा गया 92 हजार से अधिक क्यूसेक पानी सोमवार की सुबह से लहरा गंगा घाट से गुजरना शुरू हो जाएगा। सोरों के महमूदपुर पुख्ता से लेकर कादरगंज व फर्रूखाबाद बोर्डर तक नदी में उफान आना शुरू हो जाएगा। सिंचाई विभाग के एसई जितेंद्र कुमार अग्रवाल ने हर चार घंटे पर बैराज से छोड़ें जा रहे पानी की जानकारी प्रशासन के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। सोमवार की सुबह से ही सोरों के ...