नई दिल्ली, फरवरी 25 -- Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि हरियाणा-पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी से एक मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं। IMD के मुताबिक इस वक्त एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों में सक्रिय है। इसकी वजह से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी की रात से 26 तक और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से एक ...