रुद्रप्रयाग, सितम्बर 14 -- पहाड़ों में इन दिनों पहाड़ी ककड़ी खूब बिक रही है। बाजारों में ककड़ी लोगों को अपनी ओर आकर्षित तो कर ही रही है साथ ही ग्राहकों के कदम भी अपनी ओर खींच रही है। बड़ी मात्रा में लोग पहाड़ी ककड़ी का आनंद ले रहे हैं। मुख्यालय स्थित सब्जी विक्रेता हीरा सिंह नेगी बताते हैं कि यह पहाड़ी ककड़ी का पीक सीजन है। दूरस्थ ग्रामीण इलाकों से इसे बाजारों तक पहुंचाया जा रहा है। पहाड़ी ककड़ी हमेशा से ही लोगों के सबसे पसंदीदा उत्पादों में रही है। हालांकि गांवों में अब इसकी पैदावार उस तेजी से नहीं हो रही है जिस तेजी से पहले होती रही है। लोग नमक के साथ ककड़ी का भरपूर लुत्फ ले रहे हैं। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ की ककड़ी की अपनी अलग ही बात है। इसका स्वाद बेहद ही स्वादिष्ट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...