बुलंदशहर, जून 19 -- पहाड़ी भागों में हो रही बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में एक फिट जल बढ़ जाने से गंगा सीढ़ियों से सट कर बह रही हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। जलस्तर बढ़ने से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गंगा में लगाई गई बांस-बल्लियों की बेरीकेडिंग का कुछ हिस्सा पानी से बाहर दिखाई दे रहा है। परशुराम घाट से दूर बह रही गंगा घाटों की सीढ़ियों से सटकर बह रही है। लगातार तेजी से बढ़ रहे गंगा के जल स्तर से गंगा खादर क्षेत्र में हो रही पॉलेज की फ़सल के लिए खतरा बनता जा रहा है। गंगा के बढ़ते जलस्तर को लोग बाढ़ की शुरुआत मान रहे हैं। तहसीलदार बालेंदु भूषण वर्मा ने बताया कि बरसात के मौसम में गंगा का जलस्तर बढ़ना स्वाभाविक है। जल स्तर पर निगरानी रखी जाएगी। बाढ़ से निपटने के लि...