महाराजगंज, जून 18 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के पहाड़ों में मूसलाधार बारिश का असर भारतीय क्षेत्र में भी दिखने लगा है। नेपाल में हुई बारिश के कारण भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नेपाल के तरकुलवा में महाव नाने का पश्चिमी तटबंध टूट गया है। इससे नाले का पानी तेजी से भारतीय सीमा में फैल रहा है। नेपाल के तरकुलवा में तटबंध टूट जाने से नाले का पानी भारतीय सीमा में एसएसबी रोड पर झिंगटी, मर्यादपुर, सेवतरी आदि गांवों तक फैलकर पहुंच रहा है। लोगों को यह डर सता रहा है कि अभी हल्की बरसात में महाव नाला का पानी भारतीय सीमा में आ रहा है, तो भारी बरसात में क्या होगा? क्षेत्र के लोगों का कहना है कि नेपाल सरकार टूटे तटबंध की मरम्मत नहीं कराती है तो भारतीय सीमावर्ती किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। दर्जन भर गांवों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं।

हिंदी ह...