लखनऊ प्रमुख संवाददाता, जनवरी 15 -- पहाड़ों में बर्फीली चोटियों से होकर आ रही हवा ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कंपा दिया है। बीते 24 घंटों के दौरान सूबे में मेरठ की रात सबसे सर्द रही। उत्तराखंड से सटे नजीबाबाद में दिन के समय रात जैसी गलन ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर किया। मकर संक्रांति के बाद पश्चिम से लेकर पूरब तक मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की बूंदाबादी के आसार हैं, जबकि पूर्वांचल में बादल छाए रहेंगे। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बीते 12 जनवरी को अफगानिस्तान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ इन दिनों हिमाचल प्रदेश के आसपास प्रभावी है। इसके चलते पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। इसका प्रभाव मैदानी क्षेत्रों तक पहुंचेगा। पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने स...