सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- पहाड़ों में हुई बर्फबारी से सर्दी बढ़ने लगी है। हालांकि, दिन में धूप निकलने की वजह से लोगों को राहत है, लेकिन सुबह और शाम की सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगों खुद को पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढककर ही बाहर निकल रहे हैं। बाजारों में भी सुबह और शाम को रौनक कम हैं। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में सर्दी अपना पूरा सितम ढहाएगी। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 08.9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान में 21.6 दर्ज किया गया है। बृहस्पतिवार की सुबह काफी ठंड रही, लेकिन धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम पांच बजे के बाद सर्दी ने दोबारा अपना प्रकोप दिखाया, जिसकी वजह से लोग खुद को गर्म कपड़ों में पूरी तरह ढककर ही घरों से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। सुबह और शाम के समय बाजारों और मुख्य मार...