उज्जैन, दिसम्बर 28 -- मध्य प्रदेश इन दिनों पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी से ठिठुर गया है। मौसम विभाग ने रविवार को इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों सहित भोपाल, इंदौर, शाजापुर, सीहोर और राजगढ़ में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में जेट स्ट्रीम चल रही है और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम का असर है। हवाएं 262 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई हैं। उज्जैन संभाग का मंदसौर प्रदेश में सबसे ठंडा बना हुआ है। यहां पारा 2.9 डिग्री रिकॉर्ड हो चुका है। वहीं, दूसरा शहर शाजापुर रहा है और पारा 3.1 डिग्री पहुंच गया है। प्रदेश के 16 से ज्यादा जिलों में ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ रहा है और दिल्ली से आ रही ट्रेनें लेट हो रही हैं। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे का अलर्ट, नए साल पर बर्फबा...