अमरोहा, नवम्बर 26 -- अमरोहा। पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। हर दिन के साथ तापमान भी गिरता जा रहा है। बुधवार को जिले का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में कोहरा छाने के साथ ही ठंड और बढ़ने की संभावना जताई है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। इन दिनों उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड की एंट्री हो गई है। सुबह शाम कोहरा देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार पारा गिर रहा है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जो औसत तापमान से 3 डिग्री कम है। धूप खिलने से मिल रही राहत सुबह शाम सर्दी के कारण लोगों का घरों से निकलना कम हो रहा...