शिमला, अक्टूबर 23 -- हिमाचल प्रदेश के जनजातीय और ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में बीती रात एक बार फिर हल्की बर्फबारी हुई। इससे पहाड़ों की चोटियां सफेद चादर से ढक गईं। वहीं निचले इलाकों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। कहीं कोहरा छाया है, कहीं बादल मंडरा रहे हैं और कहीं खिली धूप ने ठंड के बीच हल्की राहत दी। राजधानी शिमला में गुरुवार सुबह हल्के बादल छाए रहे,जबकि मंडी जिला के सुंदरनगर और बिलासपुर में घना कोहरा छाया रहा। इससे दृश्यता कुछ समय के लिए कम हो गई और वाहन चालकों को भी धीमी गति से चलना पड़ा। वहीं कांगड़ा,सोलन और हमीरपुर जिलों में सुबह के समय हल्की ठंडक के साथ मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार,प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाकों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों के कुछ भागों में आज भी हल्की बर्फबारी की संभावना है। हालांकि वि...