हरदोई, सितम्बर 4 -- हरदोई, संवाददाता। पहाड़ों पर भारी बरसात होने के बाद पानी बांधो से छोड़ा गया है। इससे हरदोई में गंगा किनारे फिर हलचल तेज हो गई है । जल स्तर थोड़ा बढ़ा है । धार में तेजी आई है। प्रशासन ने गंगा के किनारे के गांवों के लोगों को सजग रहने को कहा है। एसडीएम एन राम,नहर विभाग, लोकनिर्माण विभाग,स्वस्थ्य, विकास विभाग के अफसरों के साथ गंगा किनारे गांवों में पहुँचे। उन्होंने बताया कि गांवों के सम्पर्क मार्ग और छिबरामऊ से राजघाट मार्ग को दुरुस्त करने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग को दिए गए है। बाढ़ से भी कई जगह पर कटान की संभावना है। निचले इलाके जलमग्न हो गए है। उन्होंने बताया कि अभी गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है। जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय किया है। वही पर राजस्व कर्मियों को रुकने को कह...