नई दिल्ली, जून 12 -- रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) एक बार फिर से एडवेंचर बाइक की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार है। इस बार कंपनी सिर्फ पेट्रोल इंजन पर नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ भी मैदान में उतर रही है। हाल ही में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी दो धाकड़ बाइकों हिमालयन 750 (Himalayan 750) और HIM-E इलेक्ट्रिक को दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड खरदुंग ला पास, लद्दाख पर टेस्ट करते हुए टीज किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस कार का BNCAP में हुआ क्रैश टेस्ट, सेफ्टी स्कोर से सभी हुए हैरान!पेट्रोल और इलेक्ट्रिक हिमालयन बाइक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों नई मोटरसाइकलें ऊंचे और बर्फीले पहाड़ों में चढ़ाई करती नजर आती हैं...