नोएडा, नवम्बर 8 -- नए साल के मौके पर हरिद्वार, कोटद्वार और हल्द्वानी के लिए 29 दिसंबर से अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी, एक हफ्ते तक यात्रियों को मिलेगी नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नए साल पर पहाड़ों में घूमने जाने वाले लोगों के लिए 29 दिसंबर से दोगुनी बसें चलेंगी। हरिद्वार, कोटद्वार और हल्द्वानी के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। अब तक पहाड़ी क्षेत्रों के लिए पांच बसें चलाई जा रही थीं। नए साल से पहले इनकी संख्या दस हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, करीब एक हफ्ते तक लोगों को अतिरिक्त बसों की सुविधा मिलेगी। वहीं, ऋषिकेश के लिए बस की सुविधा बंद है , इसे फिर से शुरू किया जाएगा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो में 305 बसें हैं। इनमें नोएडा डिपो में बसों की संख्या 188 है। दोनों डिपो से कई शहरों के लिए बसें चलती हैं। इसमें आगरा, मथुरा, एटा, कासगंज, बंदायू, हाथ...