उन्नाव, नवम्बर 11 -- उन्नाव। नवंबर के दूसरे सप्ताह में ही ठंड अपना रंग दिखाने लगी है। अब दिन की धूप भले ही गर्माहट दे रही हो, लेकिन रातें तेजी से सिहरन भरी होती जा रही हैं। गर्मिन इलाक़ो के अलावा एक्सप्रेसवे पर तड़के कोहरे की चादर दिखने लगी है।विभाग के अनुसार पिछले पश्चिमी वक्षिोभ के प्रभाव के चलते हिमालय में हुए हिमपात वाले क्षेत्रों से चली ठंडी हवाओं का अब मैदानी इलाकों में असर दिखना शुरू हो गया है। इसी वजह से गुलाबी ठंड के बाद जिले में सर्दी की भी एंट्री हो गई है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि दिन में धूप के बीच बादल भी रहेंगे। हवा भी चलेगी। उन्होंने बताया कि दिन और रात का पारा नर्धिारित सामान्य तापमान से नीचे जाने लगा है। ऐसे में बिना गर्म कपड़ों के बाहर निकलना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। मंगलवार सुबह से ही सर्दी ने अपना रूप दि...