रांची, अक्टूबर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य में पहाड़ों को तोड़े जाने और जंगल बचाने के लिए दायर जनहित याचिकाओं पर अब 13 नवंबर को सुनवाई होगी। गुरुवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने स्वीकार करते हुए 13 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इस संबंध में अनुराग कुमार राय एवं अन्य ने याचिका दायर की है। पूर्व में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जानना चाहा था कि राज्य में सिया सक्रिय है या नहीं। सिया की ओर से क्या-क्या कार्रवाई की गयी है। इस पर सरकार की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा सका था। इसके बाद कोर्ट ने सिया के सचिव को हाजिर होकर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया था। प्रार्थी की ओर से अदालत को बताय...