मुरादाबाद, दिसम्बर 13 -- मुरादाबाद। दस दिनों से लगातार बढ़ते ठंड के एहसास के बीच शनिवार को मौसम ने बदला अंदाज दिखाया। सुबह और रात के समय गलन भरी ठंड का दायरा दिन के समय बादल छाने से बढ़ गया। हिमालय क्षेत्र पर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार को मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में आसमान पर बादल छाए रहे। कभी धूप और कभी बादलों की वजह से छांव का सिलसिला बने रहने के बीच दिन के समय ठंड की गलन अधिक महसूस की गई। दिन के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गई। मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों में शनिवार सुबह कुछ क्षेत्रों में मध्यम से घना कोहरा छाया। पूर्वाह्न होने तक कोहरा तो छंट गया, लेकिन, ठीकठाक धूप नहीं चमकी। इसकी वजह आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहना बनी। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि, बीते दिन की ...