नई दिल्ली, जून 29 -- पहाड़ों पर सैर करना लोगों का शौक बन चुका है लोग एडवेंचर के लिए परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और जंगली रास्तों पर जा रहे हैं। लेकिन इनमे से ज्यादातर लोग एडवेंचर के नाम पर कुछ गलतियां कर रहे हैं। दरअसल, छुट्टियों में फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने और माइंड को रिलैक्स करने के लिए लोग पहाड़ों पर जाते हैं। लेकिन रिलैक्स करने की बजाय वो थक कर चूर हो जाते हैं। अगर पहाड़ों पर सुकून और शांति की तलाश में जा रहे हैं तो एडवेंचर के नाम पर बंजी जंपिंग और दूसरे गेम्स खेलने की बजाय ये काम करें।होटल में ना खोजें लक्जरी पहाड़ों का असली मजा और सुकून तलाश रहे हैं तो किसी फाइव स्टार होटल में पूल और लक्जरी की खोज ना करें। अगर इस तरह की सुविधाएं पहाड़ों पर चाहते हैं तो ये सुकून नहीं देगा। आपको किसी होम स्टे में रुककर पहा...