अलीगढ़, जनवरी 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। घने कोहरे ने गुरुवार तड़के पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। ठिठुरन और गलन ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को खासा परेशान होना पड़ा। दिन चढ़ने पर निकली धूप ने कुछ राहत दी। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उधर, पहाड़ों पर मौसम की उलट तस्वीर ने उलझनें बढ़ा दी हैं। उत्तराखंड में तापमान सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कोहरे के असर के बने रहने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। खासकर सुबह और रात के समय कोहरा अधिक घना रहने की आशंका है, जिससे सड़क व रेल यातायात प्रभावित हो सकता है। उत्तराखंड के मौसम पर नजर डालें तो तस्वीर बिल्कुल उलट दिखाई देती है। मसूरी, मुक्तेश्वर और नैनीताल जैसे...