कन्नौज, जनवरी 15 -- कन्नौज। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में सामान्य से अधिक तापमान के बीच अब मैदानी क्षेत्रों में भी सर्दियों का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है। मसूरी, मुक्तेश्वर और नैनीताल जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में जहां ठंड कमजोर पड़ी है, वहीं जिले में भी सर्दी अपेक्षाकृत नरम बनी हुई है। हालांकि सुबह और रात के समय कोहरा व धुंध मौसम को प्रभावित कर रहे हैं।मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक जिले में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 17 और 18 तारीख को हल्के से मध्यम कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 85 प्रतिशत और न्यूनतम 55 प्रतिशत तक रह सकती है। वहीं, पश्चिमी दिशा ...