नई दिल्ली, जुलाई 14 -- बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल की साल 1995 में आई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। यह भारतीय सिनेमाघरों में सबसे लंबे वक्त तक टिकी रही फिल्म है और इस फिल्म की कहानी और किरदार आज तक दर्शकों के दिलों में जगह बनाए हुए हैं। फिल्म इस साल अपनी 30वीं एनिवर्सरी मना रही है और पिछले दिनों इसके के पार्ट-2 को लेकर काफी चर्चा हुई थी। काजोल ने एक इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के दौरान के अपने तजुर्बे और स्विजरलैंड में शूटिंग की यादें साझा कीं।काजोल ने बताईं शूटिंग के दौरान की यादें काजोल ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "मैंने बहुत अच्छा वक्त बिताया। मैंने अपने दोस्तों के साथ काम किया और बहुत मजा आया। मुझे पता था कि हम एक अच्छी फिल्म बना रहे हैं क्योंकि स्क्रिप्ट शानदार थी और हम सब इसकी ...