नैनीताल, अगस्त 5 -- नैनीताल। नैनीताल के समीप तीनमूर्ती क्षेत्र में मंगलवार सुबह भारी बारिश के कारण पहाड़ी से अचानक मलबा गिर गया। मलबे की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा एक पिकअप वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते मंगलवार सुबह तीनमूर्ती के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में पत्थर और मलबा नीचे आ गिरा। इसी दौरान वहां खड़ा एक पिकअप वाहन मलबे की चपेट में आ गया और पलटकर क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंचे एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का कार्य जारी है और यातायात को जल्द बहाल किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...