नैनीताल, जुलाई 16 -- नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती गेठिया के आलूखेत निवासी 40 वर्षीय योगेश की बुधवार को पहाड़ी से फिसलकर मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि योगेश घास काटने पहाड़ी पर गया था। जहां पैर फिसलकर वह गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे बीडी पांडे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। योगेश नगरपालिका में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत है। इमरजेंसी में मौजूद डॉ. मोनिका कांडपाल ने बताया कि योगेश की चट्टान से गिरकर मृत्यु हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पंचनामे की कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...