देहरादून, नवम्बर 28 -- उत्तराखंड पहाड़ी महासभा ने शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की शहादत दिवस पर उनके पैतृक गांव शिमला बाईपास गणेशपुर पर बने स्मारक में श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि कांग्रेस महासचिव व उत्तराखंड पहाड़ी महासभा संरक्षक आर्येंद्र शर्मा ने शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट की धर्मपत्नी विनीता बिष्ट को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकी हमले में अपने प्राण प्राणों का बलिदान देकर शहीद गजेंद्र सिंह बिष्ट ने देश को संकट से उबारा था। उत्तराखंड पहाड़ी महासभा अध्यक्ष वीरू बिष्ट ने शहीद गजेंद्र की शहादत के 17 साल बीतने पर भी राज्य सरकार द्वारा शहीद गजेंद्र सिंह के नाम पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झीवरेडी का नाम न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जल्द ही महासभा का प्रतिनिधिमंडल इस विषय में मुख्यमंत्री स...