रांची, जनवरी 25 -- रांची। श्री शिव बारात आयोजन महासमिति, पहाड़ी मंदिर के अध्यक्ष राजेश साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने समाजसेवी रमेश सिंह से मुलाकात की। समिति ने उन्हें इस वर्ष की शिव बारात को भव्य, आकर्षक और ऐतिहासिक बनाने की रूपरेखा से अवगत कराते हुए शामिल होने का निमंत्रण दिया। रमेश सिंह ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। महासमिति ने बताया कि इस बार बारात को सांस्कृतिक और पारंपरिक रूप में और अधिक भव्य बनाया जाएगा। मौके पर बादल सिंह, रजनीश सिंह भोलू और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...