रांची, जुलाई 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पहाड़ी मंदिर के आधार तल पर महाकाल मंदिर में रविवार की शाम में विशेष आयोजन हुआ। भोले की फौज की ओर से शिवालय में विराजमान महाकाल का उज्जैन के महाकाल दरबार की तर्ज पर शृंगार किया गया। शिव भक्त कलाकारों की टीम में शामिल रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु ने महाकाल का मनोहारी अर्द्धनारीश्वर रूप प्रस्तुत किया। संगठन से जुड़े गायक सदस्य-राजेश यादव, कृष्णा केशव, अभिषेक यादव, राजेश अग्रवाल ने भजनों की लड़ियां प्रस्तुत कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई। भजन के बाद महाकाल की आरती हुई। इसके बाद शिव भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। संगठन की ओर से पहाड़ी बाबा के दरबार में सावन माह में पहली बार महाकाल शिवलिंग की तर्ज पर शृंगार कराया गया। विशेष आयोजन में राजकुमार शर्मा, जितें...