रांची, सितम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पहाड़ी मंदिर के आधार तल पर महाकाल मंदिर में शारदीय नवरात्र पर सोमवार की शाम में विशेष अनुष्ठान हुए। भोले की फौज की ओर से शिवालय में विराजमान महाकाल का उज्जैन की तर्ज पर आशीष मुद्रा में देवी भगवती स्वरूप के तौर पर शृंगार किया गया। शिव भक्त कलाकारों की टीम में शामिल रौनक सिंह, पीयूष, रितेश, अभय, अंकित, आशुतोष, विकास यादव, हिमांशु ने महाकाल का देवी भगवती रूप प्रस्तुत किया। शिव भक्त अभिषेक यादव, कृष्ण केशव, राजेश यादव ने भजन प्रस्तुत कर मां के दरबार में हाजिरी लगाई। संगठन की ओर से पहाड़ी मंदिर परिसर में मां काली एवं दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्र महोत्सव आरंभ हुआ। रांची पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सचिव सह सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार की ओर से सभी शिव भक्त एवं शहरवासियों को शारदीय नवरात्र प...