रांची, नवम्बर 9 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पहाड़ी मंदिर में अवांछित तत्वों की अड्डेबाजी श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। इसे देखते हुए पहाड़ी मंदिर विकास समिति की कई उप समिति के प्रतिनिधियों ने सुखदेवनगर थानेदार अशोक कुमार को पत्र देकर ऐसे लोगों पर कार्रवाई का आग्रह किया। रविवार को दिए पत्र में प्रतिनिधियों ने कहा है कि मंदिर के पिछले हिस्से में अवांछित तत्वों का हर दिन जमावड़ा रहता है। ये लोग नशे का सेवन करते हैं। ऐसे में यहां आने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। प्रतिनिधियों ने थानेदार से मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता कर नियमित रूप से गश्ती एवं पिछले हिस्से में छापेमारी की कार्रवाई का आग्रह किया। इस पर उन्होंने सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। प्रतिनिधिमंडल में मदन लाल पारीक...