देहरादून, मई 19 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीद मेमोरियल फुटबाल चैंपियनशिप के अंडर-12 आयु वर्ग का खिताब पहाड़ी बॉयज एफसी ऋषिकेश ने जीता। टीम ने फाइनल में देहरादून फुटबाल एकेडमी 2-1 से शिकस्त दी। देहरादून फुटबाल एकेडमी (डीएफए) और खेलो मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन की ओर से गुलरघाटी रोड में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य अतिथि राज्य आंदोलनकारी रविंद्र जुगराण, विशिष्ठ अतिथि जगमोहन सिंह नेगी, प्रदीप कुकरेती, सुलोचना, शांति प्रसाद भट्ट ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। अंडर-17 वर्ग में देहरादून फुटबाल एकेडमी ने दून डिफेंस एकेडमी को 3-2 से हराया। बेस्ट प्लेयर का अवार्ड डीएफए के गोल कीपर आशुतोष भट्ट को दिया गया। अंडर-17 गर्ल्स मे दून डिफेंस एकेडमी ने डीडीए को 2-1 से शिकस्त दी। नितिका को बेस्ट प्लेयर दिया गया। 45-प्लस आयु वर्ग में यूके मास्ट...