हापुड़, जुलाई 6 -- गंगा का जलस्तर एक बार फिर बढऩे लगा है, जिससे खादर क्षेत्र के गांवों में भूकटान की समस्या उभरने लगी है। पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार को जलस्तर 198.45 मीटर दर्ज किया गया। गंगा का जलस्तर बढ़ते ही खादर क्षेत्र के गांव नयाबांस, नयागांव इनायतपुर, अब्दुल्लापुर, कुदैनी की मढैया, और काकाठेर की मढैया में भूकटान की आशंका गहराने लगी है। इन इलाकों में गंगा किनारे बसे खेतों की मिट्टी धंसने का खतरा है, जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। स्थानीय किसान रामवीर, सतीश और फिरोज ने बताया कि बीते वर्ष भी ऐसे ही हालात में कई बीघा फसल नदी में समा गई थी। प्रशासन की ओर से कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए, जिससे इस बार भी चिंता बढ़ गई है। व...