रांची, दिसम्बर 28 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पहाड़ी बाबा मंदिर में रविवार को भोले की फौज का वार्षिक उत्सव मनाया गया। शुभारंभ पहाड़ी बाबा के महारुद्राभिषेक के साथ हुआ। 51 लीटर दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी से बाबा का अभिषेक किया गया। पुजारी सुबोध बाबा एवं पिंटू बाबा ने अनुष्ठान कराए। प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की मंगल कामना की गई। बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया गया। बाबा का रंग-बिरंगे फूलों से मनोहारी शृंगार किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...