रांची, जनवरी 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। आर्यपुरी शिव पंच मंदिर हिमालय परिवार तीन फरवरी को वसंत पंचमी पर पहाड़ी बाबा को तिलक चढ़ाएगा। इसकी तैयारी को लेकर मंगलवार को संगठन के प्रेम साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि तीन फरवरी को दिन के दो बजे आर्यपुरी शिवपंच मंदिर से बैंड-बाजे व आतिशबाजी के साथ भव्य तिलकोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो रातू रोड के विभिन्न मुहल्लों से होकर पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी। जहां पहाड़ी मंदिर में तिलकोत्सव में शामिल भक्तों का पहाड़ी बाबा परिवार की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद विधि-विधान से शीर्ष पर स्थित मुख्य मंदिर में तिलकोत्सव का नेगचार हिमालय परिवार की ओर से किया जाएगा। बैठक में रंजन साहू, राजेश साहू, दीपक गुप्ता, अशोक बजाज, नवीन पपनेजा, संदीप जैन, कौशल चौधरी, राजकुमार तलेजा, मो...