जमशेदपुर, मई 7 -- लोको रीक्रिएशन क्लब के तत्वावधान में आयोजित 71वें श्रीश्री पहाड़ी पूजा के सात दिवसीय महोत्सव का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। अंतिम दिन माता को विदाई देने के लिए हजारों श्रद्धालु पहुंचे। समापन से पूर्व पूरे विधि-विधान से माता की पूजा-अर्चना की गई। लोकोवासी माता पहाड़ी को विदाई देने लोको से गोलपहाड़ी तक गए। विदाई जुलूस शाम सात बजे लोको कॉलोनी के मुख्य पूजा मंडप से आरंभ हुआ, जो कॉलोनी के विभिन्न रास्तों से होता हुआ देर रात गोलपहाड़ी पहुंचा। वहां माता को उनके निवास स्थान (मंदिर) में पुनः स्थापित किया गया। जुलूस के दौरान विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गईं, जिनमें रामायण और महाभारत के प्रमुख पात्र मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। 5 से 6 वाहनों पर सजी इन झांकियों को देखने सैकड़ों श्रद्धालु उमड़े। महिलाओं ने अपने सिर पर कलश उठाए और ...