बलरामपुर, सितम्बर 16 -- बलरामपुर संवाददाता। बीते दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी नाला हेंगहा ऊफान पर आ गया जिससे इटैहिया प्राथमिक विद्यालय व गांव में पानी भर गया है वहीं ललिया -बनघुसरी तथा बनघुसरी अम्बरनगर मार्ग पर दो फीट पानी बह रहा है। क्षेत्रीय ग्रामीण शिवराम, लालता प्रसाद, बाबादीन, अशरफ, मोहरी, जनकराम, शमशेर, नदीम, अकरम आदि लोगों ने बताया कि पहाड़ी नाला का जलस्तर बढ़ने के कारण गांव में पानी भर गया है वहीं आधा दर्जन लोगों के घरों में पानी भरना शुरू हो गया है। घर का सामान लोग निकालकर ऊंचे स्थान पर रख रहे है। बताया कि तराई क्षेत्र में पहाड़ी नाला हेंगहा, गौरिया, कचनी, बूढ़ी राप्ती, खैरनाला सीधे पहाड़ से जुड़ा है। बारिश होने पर पहाड़ी पानी नाले से होकर गांव तक आ जाती है। बताया कि बाढ़ पानी से धान व गन्ना फसल को काफी हद तक फ...