बगहा, सितम्बर 19 -- बेतिया/बगहा/वाल्मीकिनगर, हिटी। बुधवार की सुबह पहाड़ी नदी मनोर व भापसा नदी में आई बाढ़ से नौरंगिया दरदरी पंचायत के दरदरी गांव में काफी नुकसान पहुंचा है। नदी की तेज धारा के कारण दरदरी के समीप नदी का तटबंध टूट गया। जिससे दरदरी गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया। नदी की तेज धारा के कारण गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया वहीं बाढ़ की तेज धार में आधा दर्जन मवेशी (बकरी)भी बह गये। इसके अलावा नदी की तेज धार में करीब 20 एकड़ में लगी धान की फसल भी बह गयाी। साथ ही करीब 15 एकड़ में धान की फसल पूरी तरह से डूब गयी है। जिससे किसानों को काफी क्षति हुई है। पंचायत के उप मुखिया आशा देवी एवं उनके प्रतिनिधि कर्णदेव कुमार ने बताया दरदरी गांव के लगभग 114 घर में पानी प्रवेश कर गया है। आधा दर्जन से अधिक मवेशी(बकरी) बा...