रामपुर, मई 8 -- नगर पालिका की ओर से केमरी रोड पर पहाड़ी गेट के पास बनी दुकानों और अस्थाई खोखों का खाली करने के लिए दी गई समय अवधि समाप्त हो गई। जिसके बाद शाम होते ही दुकानदारों ने स्वयं जेसीबी सेध्वस्तीकरण शुरू कर दिया। रामपुर शहर में जाम मुख्य समस्या बन गया था। इस जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ मंथन किया था। जिसके बाद तय हुआ था कि जाम से निजात दिलाने के लिए सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा। इसी के तहत नगर पालिाक ने राम-रहीम पुल के पास,शिवि के सामने और पुराने बस अड्डे से अतिक्रमण हटावाकर दुकानों को ध्वस्त किया। इस बीच नगर पालिका ने बिलासपुर और केमरी रोड को भी जाम मुक्त करने की योजना बनाई। यहां सड़क किनारे बनी अवैध दुकानों और अस्थाई खोखों पर लाल निशान लगाए गए। इन लाल निशानों को लगाने...