सासाराम, नवम्बर 6 -- रोहतास, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान तिथि नजदीक है। लेकिन, जिले की पहाड़ी इलाकों में बसे गांवों तक पहुंचने वाली सड़कें अब भी जर्जर हैं। कैमूर पहाड़ी पर बसे रोहतासगढ़ और नौहट्टा प्रखंड के पिपराडीह पंचायत में करीब 16 हजार से अधिक मतदाता रहते हैं। इन इलाकों में पहली बार प्रत्याशी वोट मांगने पहुंच रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में उत्सुकता के साथ नाराजगी भी देखने को मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...