चंदौली, सितम्बर 18 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। मादक पदार्थों सहित पशुओं की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर चकिया कोतवाली पुलिस विशेष नजर रख रही है। तीन दिनों में पहाड़ी क्षेत्र से चार तस्करों सहित लगभग एक दर्जन पशुओं को बरामद किया गया है। बुधवार को कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फिरोजपुर गांव के पास से पिकअप पर लादकर बिहार भेजे जा रहे तीन गोवंशों को कब्जे में ले लिया। चकिया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह ने बताया कि तस्करी के खेल में संलप्ति खरौझा गांव निवासी डमरू और बसाढ़ी गांव निवासी मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पशु तस्करों के विरुद्ध पशु क्रूरता और गोवध निवारण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। वहीं कोतवाली पुलिस ने बीते 14 सितंबर को शिकारगंज पुलिस चौकी क्षेत्...