बिजनौर, जुलाई 2 -- चंदक। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। गंगा खादर के गांव कुन्दनपुर, टीप, राजाराम पुर, डैबलगढ़, चाहड़वाला, रावली, ब्रह्ममपुरी, रावली सहित अन्य गांवो के किसान,मजदूर,जान हथेली पर रखकर नाव द्वारा गंगा के पार खेतो में जानें को मजबूर है। अगस्त 2018 में गंगा खादर के गांव डैबलगढ़ निवासी यो की नाश जिसमें 27 महिला पुरुष व चाले से भरी नाव रावली गांव के सामने गंगा में डूब गयी थी। जिसमें दस महिलाये गंगा में समा गयी थी।जिसमें पांच महिलाओं के शव बरामद हो गये थे जबकि पांच महिलाये आज तक लापता हैं।नाव डूबने की घटना होती रहती है।गंगा खादर के किसानों की खेती गंगा के उस पार है।पशुओं का चारा व खेत में काम करने जाना इनकी मजबूरी है।खेत में जाने के लिये नाव ही एक मात्र सहारा है।

हिंदी ह...