चंदौली, दिसम्बर 29 -- शहाबगंज। सर्द हवाओं के तेज झोंकों के साथ ही इलाके में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ दिनों से तापमान में आई गिरावट ने जन-जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सुबह और रात के समय ठंड इतनी तीव्र हो रही है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ठंडी हवाओं के कारण गलन बढ़ गई है। जिससे आमजन के साथ-साथ खासकर गरीब और असहाय तबके के लोग सबसे अधिक प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। गरीब तबके के लोगों के लिए यह ठंड किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। जिनके पास गर्म कपड़ों, कंबलों या पर्याप्त साधनों का अभाव है। वे ठंड से बचने के लिए घरो पर अलाव का सहारा ले रहे हैं। ठंडी जमीन और सर्द हवाओं के बीच उनकी परेशानी साफ देखी जा सकती है। ठंड और गलन के कारण बुजुर्गों व बच्चों के बीमार पड़ने की आशंका भी बढ़ गई है। स्थानी...