चंदौली, जुलाई 14 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के पहाड़ी नौगढ़ क्षेत्र में किसान धान रोपनी के लिए बारिश का इंतजार कर रहे है। लेकिन अभी तक पर्याप्त बारिश न होने से किसानों की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि नर्सरी किसान डाल चुके है, लेकिन बारिश न होने के धान रोपनी को लेकर परेशान है। किसान सूखे की आशंका को लेकर सशंकित दिख रहे है। पर्वतीय क्षेत्र में भगवान भरोसे होने वाली खेती में छोटे छोटे जल संसाधनों में पानी भरा होने पर सिंचाई के लिए काफी राहत मिल जाती है। नेकिन इस वर्ष जुलाई माह का एक पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी पानी का अभाव दिख रहा है। किसानों का कहना है कि अषाढ़ मास में थोड़ा बहुत बरसात हो जाने से 20 जून तक खेतों में धान की नर्सरी डाल दिया था। नर्सरी रोपनी लायक हो गये है। लेकिन बारिश न होने से रोपनी नहीं हो रही है। आशंका जताया जा रहा है क...