लोहरदगा, मई 19 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा किस्को प्रखंड के अंतर्गत देवदरिया पंचायत के छह गांवों में एचएटीबी केबल खराब हो जाने के कारण विगत 15 दिनों से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सांसद सुखदेव भगत से मुलाकात कर जल्द से जल्द खराब केबल को बदलने की मांग की थी। सांसद के निर्देश पर उनके निजी सचिव आलोक कुमार साहू देवदरिया पंचायत पहुंचकर खराब हुई एचएटीबी केबल का निरीक्षण किया। इस दौरान जोबांग गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने बताया कि इस पंचायत में पेयजल की घोर किल्लत है। नल जल योजना के तहत 10-12 स्थानों पर लगा जलमीनार अभी तक चालू नहीं हुआ है। इसी प्रकार पंचायत भवन के सामने जल मीनार कई वर्षों से खराब पड़ा है। उत्तर तलसा, तलसा, छोटकी लावादाग खरचा, लावादाग, खड़िया सहित अनेक गांव में जलमीनार खराब हैं। उन्हें ...