चम्पावत, अगस्त 4 -- टनकपुर। पहाड़ों पर हुई बरसात से सोमवार की सुबह शारदा नदी का जलस्तर बढ़ गया। जिससे शारदा घाट क्षेत्र में जल भराव की स्थिति बन गई। सोमवार की सुबह पहाड़ी क्षेत्रों में हुई वर्षा से शारदा का जलस्तर एक लाख 68 हजार 322 क्यूसेक पहुंच गया, जल स्तर बढ़ने से शारदा घाट में जल भराव हो गया। करीब एक घंटे बाद जल स्तर कम होने से शारदा घाट क्षेत्र में रह रहे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...