चम्पावत, जून 15 -- पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार वर्षा से बांटनागाढ़ नाला उफान में आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने से दोनों और तीर्थ यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई। रविवार को पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार वर्षा से बाटनागाढ़ नाला उफान में आने से पूर्णागिरि मार्ग बाधित हो गया। मार्ग के दोनों और तीर्थ यात्रियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से मालवा हटा मार्ग को यातायात के लिए सुचारू कर दिया। लोनिवि के सहायक अभियंता लक्ष्मण सिंह सामंत ने बताया कि पूर्णागिरि मार्ग पर बांटनागाढ़ नाला आने से मार्ग करीब एक घंटे बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...