कोटद्वार, जून 22 -- प्रदेश में आया मानसून पहाड़ी क्षेत्रों में राहत के साथ ही आफत भी ला रहा है। मानसूनी बारिश के कारण जयहरीखाल ब्लाक के पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली बार-बार गुल हो रही है। इस कारण ग्रामीणों को रात में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जयहरीखाल ब्लाक के खैणी, सिलवाड़, बिलटिया और ढ़ौंटियाल सहित कई गांवों में जयहरीखाल फीडर से विद्युत आपूर्ति होती है, लेकिन जरा सी बारिश में बिजली के गुल हो जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को स्थानीय ग्रामीण दीपांशु, गिरीश चंद्र, मनोज कुमार, गौरव, दीपक कुमार और गणेश चंद्र ने बताया कि रात को बिजली गुल होने से अंधेरे में जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। जंगली जानवर रात को उनकी मौसमी सब्जियों की क्यारियों को तहस नहस कर रहे हैं। मौके पर उन्होंने विभाग से विद्युत आपूर्ति ...