गंगापार, मार्च 26 -- पंचायती राज अधिनियम का उद्देश्य ग्राम पंचायतों का समग्र विकास व स्वावलंबन सुनिश्चित करना होता है, लेकिन समय-समय पर सामने आए भ्रष्टाचार के मामले इस उद्देश्य पर सवाल खड़े करते हैं। विकास खंड शंकरगढ़ की ग्राम पंचायत पहाड़ी कला में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के बाद जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान जीतलक्ष्मी सिंह की वित्तीय व प्रशासनिक शक्तियां पर रोक लगा दी है एवं तीन सदस्यीय कमेटी गठित करने का भी आदेश जारी किया है। विकास खंड शंकरगढ के पहाड़ी कला गांव निवासी अधिवक्ता प्रवीण कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान पर वित्तीय अनियमितताओं व भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायतकर्ता प्रवीण सिंह पटेल ने बताया कि मामले की जांच के लिए जिलाधिकारी ने विशेष टीम का गठन किया भी था लेकिन ग्राम प्रधान की राजनीतिक पकड़ के चलते जांच लटकती रही परंतु 25 ...