हल्द्वानी, नवम्बर 24 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पहाड़ी आर्मी उत्तराखंड की टीम ने सोमवार को नगर अध्यक्ष फौजी भुवन पहाड़ी हिंदू के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान को ज्ञापन सौंपकर एक गंभीर जमीन विवाद में निष्पक्ष जांच की मांग की है। पहाड़ी आर्मी ने कहा कि हल्द्वानी पटेल चौक भैरव मंदिर के पास स्थित भवन में वर्ष 1958 से एक पीड़ित परिवार रह रहे थे और यहां दुकान के जरिए अपना भरण पोषण कर रहे थे। वर्ष 2019 में भवन में आग लगने के कारण खुद को भवन का मालिक बताने वालों ने भवन का मेंटेनेंस करने के लिए कहा जबकि भवन बनने के बाद पीड़ित पक्ष को वहां घुसने भी नहीं दिया गया। पीड़ित पक्ष ने बताया है कि अब भवन किसी और को बेचा गया है और उसकी सरकारी रजिस्ट्री की गई है। पहाड़ी आर्मी का कहना है कि सरकारी भूमि पर जिला प्रकाधिकरण की मिलिभगत से कब्जा किया गया ह...