पाकुड़, सितम्बर 23 -- आदि सेवा केंद्र सरकारी सेवाओं के वितरण का होगा माध्यम लिट्टीपाड़ा, एक संवाददाता। प्रखंड के पहाड़िया आदिम जनजाति ग्राम दासगोड़ा में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर अभियान की जानकारी दी। अभियान का मुख्य उद्देश्य आदिवासी परिवारों को आवास, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। ग्राम सभा में आदि साथी और ग्राम लीडर का चयन किया गया, जो विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम विकास की नजरी नक्शा भी तैयार किया। प्रत्येक चयनित गांव में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे, जो सरकारी सेवाओं के वितरण और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का माध्यम बनेंगे। साथ ही सेवा पर्व और आदि क...