बिजनौर, अगस्त 11 -- बढ़ापुर में सरदारपुर छायली मार्ग पर बह रही पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने पर नदी पार करते समय बैल-बुग्गी पलट गई। बुग्गी पर सवार पांच युवक नदी बहने से बच गए। ग्रामीणों ने नदी में कूदकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कुछ दिन पुरानी बताया जा रही है। हालांकि हिन्दुस्तान समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बढ़ापुर में सरदारपुर छायली मार्ग पर बह रही पहाड़ा नदी का बारिश में जलस्तर बढ़ जाता है। नदी पार गांव सरदारपुर छायली, चकउदयचंद, काशीवाला, बहेड़ी के ग्रामीण जलस्तर बढ़ने पर बैल-बुग्गी से नदी को पार करते है। नदी का जलस्तर बढ़ने पर बैल-बुग्गी से नदी पार करते समय बुग्गी पलटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बैल-बुग्गी पर बुग्गी स्वामी सहित चार लो...