बिजनौर, अगस्त 28 -- बढ़ापुर। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग स्थित पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत चक उदयचंद व सरदारपुर छायली सहित इसी मार्ग पर आने वाले अन्य गांव के ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली संपर्क मार्ग पर स्थित पहाड़ा नदी का जल स्तर बढ़ने पर ग्राम पंचायत सरदारपुर छायली, चकउदयचंद व ग्राम बहेड़ी आदि का बढ़ापुर कस्बे से संपर्क कट जाता है। इन गावों के एक ओर पहाड़ा नदी व दूसरी ओर सीपिया नदी होने पर बरसाती मौसम में यह गांव टापू बनकर रह जाते है। इन दोनों नदियों का जलस्तर बढ़ना पर्वतीय क्षेत्र में होने वाली वर्षा पर निर्भर हैं। पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने पर ग्रामीण चाहकर भी नदी पार नहीं कर सकते है। पहाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने के दौरान इन गांवों के ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर नदी पार कर...